WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। बरियातू थाना क्षेत्र के शंकर नगर के एक घर में लाखों का सामान चोरी करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।
इस संबंध में बुजुर्ग महिला सुषमा नाग ने कहा कि वह मंगलवार की रात घर पर अकेली थी। उनके दोनों बेटे गांव गये हुए थे। रात को वह अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर से चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए है। महिला ने कहा कि घर में रखे गहने और नकदी के साथ-साथ घर में रखे बर्तन सहित अन्य समान चोर अपने साथ ले गए हैं।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि घर का दरवाजा खुला था। चोरों ने घटना को अंजाम दिया है । पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।