WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर उपायुक्त ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा देते हुए उनके आवेदनों को सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्रेषित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद, खेल मैदान बनाने, आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन करने, अतिक्रमण आदि से सम्बंधित मामले आये।