झरिया । झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जेलगोरा सीएचसी अस्पताल भवन का दैविक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर आधार शिला रखा । करीब 10 करोड 30 रुपये की लागत से बनने वाले नये 30 बेड का एक साल में झरिया कोयलांचल वासियों की सेवा में बनकर तैयार हो जायेगा। लाखों की आबादी वाले झरिया क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का मिलेगा लाभ। अब निजी अस्पताल का चक्कर लगाने से कोयलांचल वासियों को मुलेगी छुटकारा । साथ हर बिमारी का सरकारी अस्पताल में जरूरत मंद मरीज का इलाज के लिए रहेगे चिकित्सक।
5.5 एकड जमीन होगा निर्माण:
विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह गुरुवार 7 अक्टुबर 22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी पीएस प्रसाद से अस्पताल के लिए जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र का मांग की। विधायक ने सीएमडी को देये पत्र में कहा है को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया हेतु जेलगोरा में प्रशासन द्वारा खाता
संख्या 107, प्लाट नबंर 264 रकबा 5.50 एकड जमीन का चयन किया गया है। इस सबंध में अंचलाधिकारी झरिया द्वारा पत्रांक संख्या 1524 दिनांक 5 अक्टूबर के माध्यम से लोदना महाप्रबंधक से उक्त जमीन पर अस्पताल बनाने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र का मांग की है।
जन समस्या एक एक का होगा समाधान:
विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहाकि झरिया वासियों की एक एक समस्या समाधान किया जा रहा है। हर संभव समाधान निकाला जा रहा है। झरिया वासियों ने वर्षों से इलाज के लिए दुर जाना पड़ता था साथ ही महंगे निजी अस्पताल का चक्कर लगाने को मजबूर होते थे। जिसकारण कितने प्रकार का समस्या घर में उत्पन्न होता जाता था। जिसको देखते हुए अस्पताल भवन बनाने का काम किया गया ।
चुनावी वादा पूर्णिमा की पुरा: गत विधान सभा चुनाव के दौरान आम जन मानस की मांग थी। जिसपर विधायक ने झरिया में नये अस्पताल बनाने का वादा किया था। जिसपर विधायक ने अस्पताल बनाने की दिशा में पहले शुरू किया।
शिलान्यास आज, जनता बनी साक्षी:
झारखंड सरकार के आदेश पर प्रबंध सह कार्यपालक अभियंता धनबाद की टीम द्वारा जेलगोड़ा स्टेडियम के जमीन चिनिहत कर की मापी का कार्य शुरू किया गया था।उक्त कार्य एक वर्ष की अवधि में पूरा करने के लिए गौतम कंस्ट्रक्शन को जिम्मेवारी दी गई है। झरिया क्षेत्र में एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र चासनाला है ,जो काफी दूर है जेलगोड़ा में स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने के बाद क्षेत्र के मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।
ये रहे उपस्थित:
विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, अभिषेक सिंह, मृणाल कांत सिंह, अक्षय कुमार यादव, रामकृष्ण पाठक, भाष्कर झा, काली चरण महतो, विनय रजवार, अशोक वर्णवाल, राजीव पांडेय, हलीम अंसारी, अफताब आलम, सोनू अंसारी, नौसाद अंसारी, उमाशंकर शाही, रामजी सिंह, मुख्तार खान, चंदन महतो,निरंजन कुमार, महेश शर्मा, दीपक शर्मा आदि थे।