रांची। नई दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो शामिल होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस बैठक में शामिल होने लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है। अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री के हिस्सा लेने की संभावना कम ही है।
बैठक में हेमंत सोरेन प्रतिनिधि के तौर पर किसी मंत्री या पार्टी पदाधिकारी को भेज सकते हैं लेकिन वह कौन होगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोमवार को यह स्पष्ट हो पाएगा। इस संबंध में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो इस बैठक में शामिल होगा लेकिन कौन जाएंगे, यह 18 दिसंबर को ही तय हो पाएगा।
पांच विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक होगी। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस बैठक में लोकसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर कई अहम निर्णय होंगे, जिसमें संयुक्त रूप से चुनावी अभियान, सभा, कार्यक्रम और सीटों का बंटवारा अहम होगा। बैठक में स्टेट वार सभी को कुछ अहम जिम्मेवारी दी सकती है।