रांची। डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।सभी अपराधियों की गिरफ्तारी धुर्वा थाना क्षेत्र रिंगरोड में स्थित जग्गू ढाबा से हुई है। गिरफ्तार अपराधियों में जुनेद अंसारी, मोहम्मद शाहिद, लालू महतो, मो. सलीम और आजाद अंसारी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा गोली, दो बाइक, एक मिस फायर गोली और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि सभी अपराधी रिंग रोड में होटल में बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए लालू महतो और मो. शाहिद होटल में ही हथियार लहरा रहे थे। इसकी सूचना मिली। इसके बाद धुर्वा थाना,तुपुदाना थाना और पुंदाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में उक्त होटल की घेराबंदी की गई। पुलिस ने पांचों को पकड़ा तो उनके पास से हथियार और कारतूस मिले।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि उनमें से दो जमीन दलाली का काम करते है। जबकि पुलिस पूछताछ में तीन लोगों ने बताया कि वो ढाबे में खाना खाने पहुंचे थे।