WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो का पीएस बनकर रांची रेल डिवीजन से वीआईपी कोटा से हमेशा टिकट लेने वाले एक आरोपित को सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने शुक्रवार को पकड़ा। इसके बाद आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने पुरुलिया के सांसद का फर्जी पीएस को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित का नाम नवाई उर्फ नवनीधर मुखर्जी बताया गया है। वह पुरुलिया का रहने वाला है। उसे आरपीएफ ने जगरनाथपुर थाने को सौंप दिया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि चक्रधरपुर में एक अधिकारी से इसका संबंध है, जिससे वह टिकट कंफर्म कराया करता था। पहले भी टिकट सांसद के नाम पर कराया करता था। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के मोबाइल नंबर से रेलवे के किस-किस अधिकारी की बातचीत हुई है। सारा कॉल डिटेल निकाला जाएगा।