WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपलालनगर बरवाडीह स्थित वनांचल शिशु उच्च विद्यालय में चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा। बताते चलें कि प्राइवेट स्कूल का ताला तोड़कर चोरों द्वारा पन्द्रह हजार रूपये का एल्यूमीनियम केबल तार, दो हैलोजन लाइट, व सीसीटीवी कैमरे आदि ले उड़े, चोरों ने चोरी के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।
वहीं मामले को लेकर विद्यालय के निर्देशक गंगाधर राणा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मरकच्चो थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। मौके पर एसआई उत्तम कुमार बैध अपने दल बल के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों की शिनाख्त करने में जुट गए हैं।