रांची। कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में बुधवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर गहन विचार विमर्श हुआ।
बैठक में झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सरकार ने ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत का प्रस्ताव विधानसभा द्वारा पारित किया। लम्बे अरसे से लम्बित सरना धर्मकोड की मांग को विधानसभा में पारित कर केन्द्र की अनुमति के लिए भेजा। लेकिन जन आस्था से जुड़े इतने महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार अभी तक कुंडली मारकर बैठी है। केंद्र सरकार झारखंड की आदिवासियों के साथ गंभीर विश्वासघात कर रही है। इस बात को जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी चाहते हैं कि झारखंड में भी जातिगत जनगणना करायी जाय, जिससे वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
प्रभारी ने विधायक दल की बैठक के बाद पोलिटिकल अफेयर्स कमिटी एवं लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक की, जिसमें 2024 आम चुनाव की रणनीति पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया गया। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि जिसे भी पार्टी उम्मीदवार बनाया जायेगा उसे पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट समर्थन करेंगे और उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पंचायत स्तर एवं बूथ स्तर तक कमिटी का गठन, जहां हो चुका है और जहां नहीं हुआ है, वहां जल्द से जल्द कमिटी का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करें। ताकि 2024 के आमचुनाव में कांग्रेस आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार केन्द्र में बना सके।