पटना (बिहार)। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को पटना में प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का श्रीराम विरोधी चेहरा देश के सामने आ चुका है। यह आश्चर्य की बात नहीं है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने कोर्ट में दस्तावेज दिया था कि प्रभु श्रीराम का कोई अस्तित्व नहीं है। एक बार फिर से कांग्रेस ने श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकरा कर अपने राम विरोधी चेहरे को सामने लाया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकरा कर यह बता दिया है कि वो सनातन विरोधी है।
दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान होंगे। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत कई विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा था। हालांकि, सभी ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है और इस कार्यक्रम को भाजपा और आरएसएस का आयोजन बताकर जाने से इनकार कर दिया।