हजारीबाग। श्रीरामजन्मभूमि से पुजित अक्षत निमंत्रण अभियान के 14वें दिन रविवार को भी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का अभियान जारी रहा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने बताया कि हजारीबाग के प्रसिद्ध व्यवसायी नवल किशोर खंडेलवाल के की ओर से क्रमशः 40 एवं 50 फीट की ऊंचाई वाले दो महावीरी पताका श्रीअयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के निमित्त बनवाया गया है, जिसे आज हजारीबाग के कुशल खंडेलवाल, रामबाबू, दीपक कुमार, संजय अग्रवाल व पवन कुमार सिंह ने रांची स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय पहुंचाया ।
कार्यालय परिसर में हजारीबाग से आए रामभक्तों का स्वागत करते हुए कार्यालय स्थित दुर्गा मंदिर में विधि विधान से पूजन कर अयोध्या जी के लिए भेजा गया। इस अवसर पर डॉ बीरेंद्र साहू ने कहा हजारीबाग श्रीरामनवमी महोत्सव के लिए प्रसिद्ध है। हजारीबाग के बने महावारी पताका के अयोध्या में लहरने से झारखंड गौरवान्वित होगा।
नवल किशोर खंडेलवाल के पुत्र कुशल खंडेलवाल ने कहा मेरे पिताजी भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम प्रति असीम श्रद्धा रखते हुए 500 साल के बाद भगवान श्री रामजी के अपने महल में पधारने के अवसर पर ध्वजारोहण करने के भाव रखते हुए दो महावीरी पताका बनाए हैं।