WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गोड्डा। जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत धर्मोड़ीह पंचायत के शुक्लाचक गांव से देवघर विभाग सेवा प्रमुख निरंजन कुमार एवं राष्ट्र सेविका समिति के जिला कार्यवाहिका नीलम कुमारी के नेतृत्व में सोमवार को कलश का शोभा यात्रा निकाला गया। पंचायत के सभी गांवों में कलश का वितरण किया गया, जहां से सभी घरों में अयोध्या से पूजित अक्षत एवं राम मंदिर का चित्र और पत्रक घर-घर में वितरण किया जाएगा।
कलश शोभायात्रा में 200 महिला बच्चियों एवं पुरुष ने राम धुन के साथ भ्रमण किया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका शुक्लाचक के शिकारी सिंह, पंचायत प्रमुख जितेंद्र राय, सहप्रमुख राजेश राय, नवल रजक सहित ग्रामीणों में पंकज, डॉक्टर संजय कुमार, रंजीत रजक, बनारसी राय आदि ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया।