हजारीबाग: अवैध लॉटरी कारोबार में शामिल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर क्यूआरटी की टीम ने सोमवार की शाम कार्रवाई की। इस दौरान इचाक थाना क्षेत्र से अवैध लॉटरी कारोबार में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों को इचाक थाने को सौंप दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में आशीष केसरी, सुनील कुमार मिंज, अनिल कुमार, रमेश कुमार, लोकनाथ मेहता और नरेश मेहता सहित सात शामिल है। इनके पास से पुलिस ने गोवा स्टार लॉटरी चार्ट और ताश की गड्डी बरामद की है।
प्रतिबंध के बावजूद इचाक में अवैध लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है। प्रतिदिन लगभग पांच लाख की लॉटरी की खरीद-बिक्री अवैध रूप से कारोबारी कर रहे हैं। इचाक क्षेत्र के कई धंधेबाज इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस गोरखधंधे के जरिये लोगों को मालामाल करने का लालच दिया जा रहा है।