मरकच्चो (कोडरमा)। डॉ. भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के लिए मरकच्चो प्रखंड के मध्य पंचायत मरकच्चो का चयन किया गया था। जिसके अंतर्गत पंचायत के साईन बोर्ड, पीसीसी पथ, सोलर जल आपूर्ति, सोलर सिंचाई जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाईट लगाने का योजना कार्य अंशिका भारती वेलफेयर ट्रस्ट हजारीबाग के द्वारा कराया गया। जिसमें पांडेयडीह में पीसीसी पथ, रविदास मुहल्ला में सोलर सिंचाई जल योजना, स्ट्रीट लाईट तथा पासवान मुहल्ला में सोलर जल योजना व स्ट्रीट लाईट लगाया गया था।
योजना का निरीक्षन बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर ने किया। निरीक्षण के बाद नीली सरोज कुजूर ने बतायी कि कार्य सन्तोष जनक है। उन्होंने बाकी बचे कार्यो को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर अंशिका भारती ट्रस्ट के अंजलि कुमारी, विनय कुमार, इंतेखाब आलम, वार्ड सदस्य आनन्द दास आदि मौजूद थे।