कोडरमा। जिले में पहली बार वृहत रूप से कोडरमा प्रखंड मैदान में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला को पूरी तरह सफल बनाने और शतप्रतिशत आमजनों और छात्र छात्राओं को इसमे सहभगिता बनाने को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर पुस्तक मेला जागरूकता रथ रवाना किया गया है, यह रथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर आमजनों, युवाओं छात्र छात्राओं को पुस्तक मेले में शामिल होने को लेकर जागरूक करने का कार्य कर रही है।
गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोडरमा प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में 20 और 21 जनवरी को दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है, इस मेले में दो दर्जन से अधिक नामी गिरामी प्रकाशकों के द्वारा पाठ्यक्रम और साहित्य से जुड़े पुस्तकों का प्रदर्शनी लगाया जाएगा, मेले में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा, साथ ही मेले में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावे कवि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर व्यापक रूप से तैयारी चल रही है।