इंफाल। मणिपुर के विष्णुपुर जिले के निंगथौखोन खा खुनौ इलाके में अज्ञात हमलावरों ने चार नागरिकों की हत्या कर दी। मणिपुर पुलिस द्वारा आज दी गई औपचारिक सूचना के अनुसार यह हत्या बीती रात को की गई। बीती रात इन चारों शवों की हुई बरामदगी के बाद सुरक्षा बल हत्यारों की तलाश में जुट गए हैं।
वहीं, मणिपुर पुलिस द्वारा दी गई एक जानकारी के अनुसार कआंगचउप चिंगखोंग के नजदीकी बंकर हिल्स से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि गुरुवार की रात अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान व्यक्ति की मौत हुई होगी। इस सिलसिले में पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि बीते कल मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि कुकी उग्रवादी स्थानीय नागरिकों तथा सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बना रहे हैं।