पूर्वी चंपारण। जिले के पीपराकोठी स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए आगामी 20 जनवरी को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। स्वच्छ, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर गुरूवार को सभी केंद्राधीक्षकों व बीईओ के साथ बैठक की गई। परीक्षा 11.30 बजे से 1.30 बजे तक होना है,लेकिन परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व आना अनिवार्य होगा।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस त्यागराजन ने कहा कि वर्ग छह में नामांकन हेतु 80 रिक्ति के विरुद्ध जिले के सभी प्रखंडो से कुल 4364 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बीआरसी के द्वारा सभी प्रखण्डों के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरण किया जा चुका हैं। साथ में प्रवेश पत्र के दो कॉपी लाना होगा यह कॉपी परीक्षा हॉल में जमा हो जाएगी। परीक्षार्थियों को 100 अंको के लिए 80 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों से परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष व कदाचार मुक्त संपन्न कराने की बात कही। जिले के सभी प्रखंडो से प्राप्त आवेदनों में सबसे ज्यादा कल्याणपुर के 385 तथा पीपराकोठी से 366 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिले भर में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।