कटिहार। कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हरीगंज चौक पर अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 45 की वार्ड पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार (35वर्ष) एवं उसके सहयोगी प्रीतम चौधरी (32वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना में घायल कार चालक उदिप पोद्दार को कमर में गोली लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीनों कार में सवार होकर कोर्ट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उक्त घटना का अंजाम दिया।
इस संदर्भ में कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छोटू पोद्दार अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती सहित दर्जनों मामले चल रहे थे। कुछ दिनों पहले ही वह जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की तहकीकात में जुट गई है।