झुमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक ब्लाॅक चिल्ड्रन पार्क के समीप स्थित प्रजापति भवन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री पप्पू पंडित एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. नरेश कुमार पंडित, डाॅ. पी. कुमार उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भुनेश्वर पंडित एवं संचालन अजीत आजाद और रविंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में समाज की भागीदारी पर चर्चा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाज के लोगों की उपेक्षा करने पर आलोचना की गई और आने वाले विधानसभा चुनाव में महासंघ से एक सशक्त उम्मीदवार देने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर चुनाव कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान डाॅ. नरेश कुमार पंडित, डाॅ. पी. कुमार एवं महासंघ के जिला महामंत्री विजय कुमार पंडित समेत अन्य वक्ताओं ने समाज के उत्थान पर मार्गदर्शन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के पहले रविवार को प्रजापति भवन में समाज की बैठक आयोजित की जायेगी।
बैठक के दौरान बेकोबार निवासी प्रकाश पंडित के द्वारा प्रजापति भवन के लिए 51 पीस कुर्सियां सहयोग स्वरूप उपलब्ध कराई गई। मौके पर हरि पंडित, जीवलाल पंडित, प्रकाश पंडित, किशोर पंडित, रामचंद्र पंडित, विजय पंडित, सुरेश पंडित, रामराज पंडित, जय प्रकाश पंडित, सिद्धि प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।