कोडरमा। आगामी 11 अप्रैल को होने वाले ’ईद-उल-फितर, सरहुल एवं 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व के विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बिरसा मंुडा सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मेघा भारद्वाज एवं एसपी अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर, सरहुल एवं रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-फितर एवं रामनवमी का पर्व मनाएं। सभी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ अलर्ट रहेंगे, जहां शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहां अविलंब शांति समिति की बैठक करेंगे।
बैठक में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो, इसे थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ सुनिश्चित करेंगे। सभी डीजे संचालकों के साथ बीडीओ-सीओ, थाना प्रभारी अपने स्तर से भी बैठक करेंगे। डीजे में किसी भी तरह की आपत्तिजनक अश्लील गाने नहीं बजना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव होने के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसका ख्याल रखेंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आप लोगों को सारी सुविधाएं व व्यवस्था का ध्यान रखा जायेगा। अखाड़ा दल अपने वोलेंटियर्रस के नामों की सूची देने को कहा गया। जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार नहीं ले जाएंगे। सभी ’अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी, सोशल मीडिया पर सतत निगरानी होगी। सभी जुलूस में मेडिकिल कीट उपलब्ध हो। जुलूस का जो निर्धारित रूट से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है, सभी कि प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने। अगर कुछ संदिग्ध होता है तो अविलंब स्थानीय बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों को सूचित करें प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। वहीं एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हो इसका ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा कि आखड़ा वाले अपने वाॅलिंटियर्स की सूची उपलब्ध करा देंगे। मौके पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी पुरूषोत्तम कुमार सिंह, अधीक्षक उत्पाद सुजीत कुमार, डीडब्लूओ अभिषेक आनंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीएमओ डाॅ. मनोज कुमार, सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी समेत कई लोग मौजूद थे।