पूर्वी चंपारण। एसएसबी ने रक्सौल स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर से तीन मानव तस्कर को पकड़ा है,साथ ही एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्कर को मुक्त कराया है।
इसकी जानकारी देते एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मानव तस्कर एक नाबालिग लड़की को लेकर बॉर्डर पार करने वाले है। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने चौकसी बरतना शुरू किया। इसी दौरान मैत्री पुल के रास्ते तीन व्यक्तियों को एक नाबालिग लड़की के साथ नेपाल जाते देखा गया। शक होने पर मैत्री पुल पर तैनात एसएसबी महिला डेस्क के द्वारा रोक कर पूछताछ व काउंसलिंग की गई तो पता चला कि नाबालिग लड़की को बिहार के वैशाली जिला से बहला फुसलाकर भगाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राजीव रौशन, राकेश रोशन और दिलीप कुमार से पूछताछ के दौरान पता चला कि शादी का झांसा देकर पहले लड़की को तमिलनाडु ले जाया गया, फिर उसे दिल्ली ले जाया गया अब लड़की को नेपाल ले जाने की तैयारी थी। वही जब लडक़ी के माता पिता से बात किया गया तो उन्हें इस बाद कि कोई खबर नही थी। लड़की के माता पिता ने आग्रह किया कि उसे नेपाल नही जाने दिया जाए। इस अभियान में इंस्पेक्टर मनोज शर्मा एसआई शिवनाथ मिश्रा, अरविंद द्विवेदी, पम्मी मिश्रा, अन्नामनी, ओम प्रकाश जाट, प्रयास जुबेनाइल से अभिषेक सहित अन्य शामिल थे।