WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। शादी की नीयत से तोरपा थाना क्षेत्र से अपह्त एक नाबालिग लड़की कों पुलिस ने नामकुम थाना के तैमारा हुूआंगहातू से बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण के आरोपित सिंहराय नाग उर्फ सिगरेन लोहरा और उसके भाई मांझी नाग उर्फ माझी लोहरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग के अपहरण को लेकर 19 अप्रैल को नाबालिग के स्वजनों द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। जानकारी के अनुसार एसपी अमन कुमर को लड़की के तैमारा क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। उन्होंने तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तोरपा थाना पुलिस ने हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया।