कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पानी, पवन, धरती और आकाश हाउस के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता शिक्षक फैयाज कैशर की देखरेख में हुई। प्रतियोगिता दो राउंड में हुई। प्रत्येक राउंड में प्रत्येक हाउस के प्रतिभागियों से चार-चार सवाल पूछे जा रहे थे। प्रतियोगिता में धरती हाउस ओवरआल चैंपियन बना। जबकि पवन और पानी हाउस समान अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आकाश हाउस तीसरे स्थान पर रहा। वहीं प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और कहा की ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि उत्पन्न होती है और उनकी समझ भी विकसित होती है।
प्रतियोगिता में धरती हाउस के सत्यम कुमार, आराध्या जायसवाल, नीरज, निखिल राज, पवन हाउस के अर्चित अंकु, दीपांकित राज, आतिश राणा, सौरव रंजन, ऐश्वर्य प्रीत, पानी हाउस के पीयूष राज मोदी, फरहात, तन्वी, तैयबा जबिन, शिवम कुमार, शौर्य तिवारी, वर्षा रानी, तारिशा शर्मा, समर गौतम, अनुकल्प कुमार शामिल थे। वहीं स्कोर की भूमिका खुशी सिंह व आराध्या जायसवाल ने निभाई। मौके पर सतीश कुमार, विक्रम कुमार, पवन ठाकुर, संजय मिश्रा, शंकर कुमार, मनोज पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे।