कोडरमा। मां की ममता अनंत है और इसी ममता को याद करते हुए झुमरीतिलैया स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आठवीं तक की कक्षाएं बंद होने के बावजूद छात्रों ने अपनी मां के प्रति प्रेम को प्रकट करते हुए इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं आॅनलाइन मोड पर रखी गई थी, जहां पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, चैथी से पांचवी कक्षा के छात्रों के बीच हिंदी भाषण, छठी से आठवीं तक कक्षा तक के छात्रों के बीच अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता और नवीं से 12वीं तक के छात्रों के बीच पोएटिरी राइटिंग प्रतियोगिता रखी गई थी। जहां बच्चों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और मां के त्याग, बलिदान, उनकी सहनशक्ति एवं असीम प्रेम को दर्शाया।
वहीं विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्रों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की और प्ले ग्रुप में अपने बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उनकी माता को धन्यवाद सहित बधाइयां दी। वहीं उन्होंने कहा कि एक मां व बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मां के प्रति प्रेम व सम्मान को प्रदर्शित करना होता है। मां का प्रेम किसी से भी अछूता नहीं रहा है। उनकी प्रेम तपस्या एवं त्याग की याद दिलाते हुए उन्होंने विद्यालय के सभी छात्रों को मां का सम्मान एवं आदर देने को कहा।
विद्यालय निर्देशिका संगीता शर्मा ने भी मातृ दिवस के अवसर पर बधाइयां देते हुए छात्रों से कहा कि मां असीम प्रेम की मूरत है, उनका सम्मान करें। मां के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, इसलिए मां को जीवन का सबसे अनमोल हिस्सा बनाकर उनका सम्मान करें।