कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल फुटबाॅल टूर्नामेंट 2024 के शुभारम्भ के दूसरे दिन भी खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें जुनियर बालिकाओं में बालाचड़ी गुजरात और संबलपुर ओड़िसा में, सब-जुनियर बालक वर्ग में अमेठी उत्तर प्रदेश और कजाकुट्टम केरल में, कुंजपुरा हरियाणा और झुंझुनू राजस्थान में, जुनियर बालक वर्ग में कपूरथला पंजाब और अमरावती नगर, तमिलनाडु में ईस्टसियांग, अरुणाचल प्रदेश में और गोपालगंज बिहार के बीच फुटबाॅल खेल का आयोजन किया गया।
बालिका वर्ग में संबलपुर ने बालाचड़ी को 00-05 से हराकर जीत हासिल की, सब-जुनियर बालक वर्ग में अमेठी ने कजाकुट्टम को 00-05 से हराकर जीत अपने नाम की और सब जुनियर वर्ग में ही झुंझुनू ने कुंजपुरा को 00-02 से हरा कर इस स्पर्धा को जीता।
वहीं जुनियर बालक वर्ग में कपूरथला ने अमरावती नगर को 00-02 से हरा कर स्पर्धा हासिल की, इस्टसियांग ने गोपालगंज को 00-04 से हराकर जीत हासिल की। इन खेल स्पर्धाओं का संचालन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सीनियर मास्टर सीएम पाठक एवं गेम्स इंचार्ज जे.के सिन्हा के दिशा निर्देश में किया गया। इस अवसर पर सह कार्यकारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुम सियामा, प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर अनन्त श्रीवास्तव, सीनियर मास्टर एम पाठक एवं समस्त शिक्षकों ने छात्र-छत्राओं को प्रोत्साहित किया एवं उनका मनोबल भी बढ़ाया।