सैमसंग स्मार्ट टीवी खरीदने का सुनहरा मौका है। सैमसंग बिग टीवी डेज सेल में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने प्रीमियम टेलिविजन को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया है। ‘बिग टीवी डेज़ सेल’ के तहत कंपनी अपने प्रीमियम टीवी की खरीद पर 89990 रुपये वाला Serif TV या 79990 रुपये वाला साउंडबार फ्री ऑफर कर रही है। जानें ‘सैमसंग बिग टीवी डेज़ सेल’ में मिल रहीं टॉप डील्स के बारे में…
सैमसंग बिग टीवी डेज सेल
सैमसंग बिग टीवी डेज़ सेल में चुनिंदा Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD TV को 75 इंच, 77 इंच, 83 इंच, 85 इंच और 90 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग बिग टीवी डेज़ सेल 30 जून तक चलेगी।
सैमसंग बिग टीवी डेज़ सेल में शॉपिंग करने पर 20 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। सैमसंग के इन स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा Samsung.com, बड़े रिटेल स्टोर और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लिया जा सकता है।
सैमसंग के स्मार्ट टीवी को खरीदने वाले ग्राहकों को अपने ईमेल में एक कूपन कोड मिलेगा। इस कूपन कोड के साथ ही यूजर्स टीवी खरीदने के बाद फ्रीबीज का फायदा ले सकेंगे। कूपन कोड 30 दिनों के लिए वैलिड है और इसे सैमसंग शॉप या सैमसंग की साइट से रिडीम किया जा सकता है।
सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 89,990 रुपये वाला फ्री Serif TV या 79,990 रुपये वाला साउंडबार फ्री मिलेगा।
सैमसंग टीवी ऑफर
सैमसंग के इन लेटेस्ट टीवी मॉडल में एडवांस्ड AI टेक्नोलॉजी दी गई है जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। Neo QLED 8K series में NQ8 AI Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो पिक्चर और साउंड क्वालिटी बढ़ने के लिए 256 AI न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। इस टीवी में Motion Xcelerator Turbo Pro जैसे फीचर्स हैं जो हाई-स्पीड गेमिंग और स्पोर्ट्स के लिए स्मूथ विजुअल प्रोवाइड करता है।
Neo QLED 4K सीरीज में NQ4 AI Gen 2 प्रोसेसर और Quantum Matrix Technology दी गई है जो 4K रेजॉलूशन ऑफर करता है। इस टीवी में दुनिया की पहली Pantone Validated डिस्प्ले है जो कलर्स को और बेहतर करती है। इस टीवी में रिच साउंड के लिए Dolby Atmos दिया गया है।