सरायकेला। जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईच्छापुर बस्ती में विगत दिनों नदी में नहाने के क्रम में डूबे दो नाबालिगों की मौत के सदमे से बस्ती के लोग अभी उबरे नहीं थे कि एक अन्य नाबालिग ने खुदकुशी कर बस्तीवासियों का दिल दहला दिया है। बताया जाता है कि उसने दोनों दोस्तों की मौत के वियोग में बीते गुरुवार की रात गले में फंदा लगाकर जान दे दी।
बताया जाता है कि अनिकेत महतो (15) आदित्यपुर स्थित विक्टोरिया स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र था। वह डूबकर मरे नाबालिग आदित्य महतो का जिगरी दोस्त था। मित्र की मौत के बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि मित्र की मौत के वियोग में ही उसने खुदकुशी की है। सूचना पर पहुंची आरआईटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, बीते रविवार को नाबालिग छात्र आदित्य महतो के साथ डूबे सुमित मोदी के शव को घटना के पांचवे दिन बीते गुरुवार की रात कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो पुल के पास से काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। आदित्यपुर स्थित ईच्छापुर बस्ती में पांच दिनों के भीतर तीन नाबालिग युवकों की मौत के बाद पूरे बस्ती में शोक की लहर व्याप्त है और पूरे बस्ती में मातम पसरा है।