WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे के पास अपराधियों ने नर्सिंग होम के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड के नोनगांव निवासी परशुराम प्रसाद उर्फ पीआर प्रसाद के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक परशुराम विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम चलाते थे। वह वापस हजारीबाग आ रहे थे।
इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने पीछा करते हुए शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाखे के पास सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी अपराधियों ने डॉक्टर परशुराम को विष्णुगढ़ के आसपास गोली मारकर घायल कर दिया था।