कोडरमा। कांग्रेस नेता सईद नसीम ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर पूर्व से चले आ रहे विद्युत बकायेदारों जिनके विद्युत कनेक्शन पूर्व में ही काट दिए गए थे, उन्हें भी सरकार की महत्वाकांक्षी बिल माफी योजना के तहत बकाया माफ करने का निवेदन करते हुए कहा कि बिजली बिल माफी योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना का लाभ देना था, लेकिन जहां इससे 40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा रहा ऐसे में कई लोग इससे वंचित भी हो रहे हैं, जिनका कनेक्शन पिछले बकाया के कारण कट कर दिया गया, उनकी भी आर्थिक स्थिति अच्छी नही होगी। यही कारण है कि उनकी बिजली कनेक्शन को बकाया रहने के कारण काट दिया गया होगा।
ऐसी स्थिति में मेरी मांग होगी कि ऐसे बकायेदारों का भी कनेक्शन नियमित करते हुए बिजली बिल माफ किया जाय।
वहीं सईद नसीम ने पत्र में जनहित में सुझाव देते हुए कहा कि भले ही उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन चालू है या कटा हुआ है तथा पिछले 12 महीने की बिजली की औसत मासिक खपत 200 यूनिट तक है, अथवा इतनी खपत थी। दो या दो से अधिक बिलिंग चक्र का बिजली का बिल नहीं भरने वाले गरीब उपभोक्ता भी इस लाभ के पात्र होने चाहिए। ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमे 6 लाख 37 हजार 95 शहरी घरेलू उपभोक्ता और 4 करोड़ 33 लाख 7 हजार 294 ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को लाभान्वित होना है, उससे कोई वंचित न रहे सभी जनों का इस जनकल्याणकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का सम्पूर्ण लाभ झारखंड वासियों को मिल सके।