कोडरमा। जिले में चैकीदार पद पर नियुक्ति को लेकर चंदवारा थाना क्षेत्र के केटीपीएस रोड में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत दौड़ परीक्षा का आयोजन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। जिसमें लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी शामिल हुए दौड़ परीक्षा को कदाचारमुक्त, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों और जिला बल के जवानों के अलावे दौड़ पर निगरानी रखने को लेकर स्टेटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए गए थे। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने दौड़ परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।
वहीं होमगार्ड नियुक्ति को लेकर 29 सितंबर को दौड़ परीक्षा (शारीरिक दक्षता परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीपीओ अनूप कुमार आदि मौजूद थे।