कोडरमा। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा बालकृष्ण तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से जहां एक ओर लोगों के समय एवं पैंसों की बचत होती है, वहीं लोगों को त्वरित न्याय भी मिल पाता है। उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग करने की अपील की।
वहीं जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि वादों के निष्पादन के दृष्टिकोण से कोडरमा का ग्राफ काफी ऊंचा है, इसके लिए यहां के सभी न्यायिक पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
वहीं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा एवं सचिव मनीष कुमार सिंह ने प्राधिकार के सभी कार्यक्रमों में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि लोक अदालत वर्तमान समय किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया।
सुनवाई के लिए 9 बेंचो का किया गया गठन
राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 बेंचो का गठन किया गया। बेंच संख्या एक में प्रधान जज कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल, अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या दो एवं तीन में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, अधिवक्ता संजय कुमार सिंह एवं भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या चार में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या पांच में अपर मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता किर्ती कुमारी, बेंच संख्या छह में अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी कंचन टोप्पो एवं अधिवक्ता संगीता रानी, बेंच संख्या सात में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष आर.के. तिवारी, सदस्य ममता सिंह, बेंच संख्या आठ में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी व अधिवक्ता शांति कुमारी, बेंच संख्या नौ में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, सदस्य शिल्पी चटर्जी व अधिवक्ता टीनू कुमारी ने मामले की सुनवाई की।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल नौ बेंचो के माध्यम से कुल 4808 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमे लंबित वादों की संख्या 1424 तथा प्री-लिटिगेशन के 3384 मामले (बैंक ऋण व अन्य) शामिल है। जबकि विभिन्न विभागों से कुल 8,42,75,478 (आठ करोड़ बयालीस लाख पचहत्त रहजार चार सौ अठत्तर) रुपये राजस्व की वसूली की गई।
मौके पर मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पाण्डेय, नमिता मिंज, एल.डी.एम. निवास कुमार, स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, विधुत विभाग के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी, राजीव कुमार, अजीत कुमार, विकाश कुमार, रविन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनील कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, महेश्वर कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र कुमार, मुंगा लाल दास, कुमार संजय, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित भारी संख्या में अधिवक्ता न्यायालयकर्मी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व पक्षकार मौजूद थे।