पलामू: पलामू जिले में मुखिया के बेटे ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मामला सामने आने के बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुखिया के बेटे और तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र का है।
गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम पासवान, अरविंद सिंह, मंदीप पासवान, पप्पू पासवान के नाम शामिल है. जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
मेले से लौट रहीं थीं नाबालिग लड़कियां
अष्टमी के दिन पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का मेला देखकर वापस लौट रही दो नाबालिगों के साथ छह आरोपियों ने गैंगरेप किया था. घटना के बाद रविवार की शाम पीड़िता पुलिस के पास पहुंची. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस मामले का निपटारा करने और दबाने को लेकर दो दिनों तक पंचायत भी हुई.
दरअसल, अष्टमी के दिन दोनों नाबालिग सवारी गाड़ी से मेला देखने के लिए पहुंची थी, लेकिन रात होने के चलते सवारी गाड़ी से गांव जाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद नाबालिग पैदल ही जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक स्कूल के पास छह आरोपियों ने दोनों नाबालिगों के साथ गैंगरेप किया. इस घटना के आरोपियों में स्थानीय मुखिया का बेटा भी शामिल है.
पुलिस टीम के द्वारा रविवार को पूरी रात छापेमारी की गई, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं, दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़े:- Air India के बाद मुंबई से मिडिल ईस्ट जाने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट में बम की धमकी
इसे भी पढ़े:- झारखंड में पेयजल स्वच्छता घोटाले को लेकर ईडी की छापेमारी