रामगढ़। शहर के वेब्स होटल के मालिक संजीव चड्डा के घर से चोरी हुआ कैश और जेवर पुलिस ने मध्य प्रदेश से बरामद कर लिया है। साथ ही उस चोर को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार, आकाश धनक को उसके घर से ही पुलिस ने पकड़ा है। इस छापेमारी में मध्य प्रदेश राज्य के सागर जिले की मोतीनगर थाना पुलिस का भी योगदान सराहनीय रहा है। संजीव चड्ढा के घर का पूरा मुआयना करने के बाद रामगढ़ पुलिस और टेक्निकल सेल ने काफी सक्रियता से काम करना शुरू किया। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने भी इस मामले को तत्काल उद्भेदन करने का निर्देश दिया। साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क कर सहयोग करने की अपील की। चोर की पहचान संजीव चड्ढा के परिजनों ने कर दी थी। उन्होंने बताया था कि आकाश धनक 8 वर्षों तक उनके होटल में काम कर चुका है। 3 महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ी थी। इसके बाद होटल के जिस स्टाफ गोपाल से वह बात करता था, उसने भी इसकी पुष्टि की। सीसीटीवी कैमरे में आकाश धनक को बैग लेकर घुसते हुए और भागते हुए भी देखा गया था।
रामगढ़ से चोरी कर आकाश धनक सीधे अपने घर मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत मोती नगर थाना क्षेत्र के संत कबीर दास नगर पहुंचा। उसने सबसे पहले चोरी के माल को छुपाने की कोशिश की। वेब्स होटल के मालिक के घर से उसने लगभग 20 लाख रुपये कैश और लाखों रुपये के जेवर समेत कुल 50 लाख रुपये के संपत्ति चोरी की थी। अपने घर की छत पर ही उसने एक बैग में चोरी का पूरा माल छुपा कर रख दिया था।
पीड़ित परिवारों से पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि आकाश का नजरिया पहले से ही खराब हो गया था। तीन महीने पहले जब उसने वेब्स होटल की नौकरी छोड़ी तो वह होटल से एक स्पीकर चोरी कर ले गया था। उसे स्पीकर के लिए जब होटल मालिक ने आकाश को फोन किया तो उन दोनों के बीच काफी बहस हुई। इस दौरान आकाश ने संजीव चड्ढा के परिजनों को धमकी भी दी थी लेकिन वह धमकी इतनी महंगी पड़ेगी शायद इसका अंदाजा उन्हें नहीं था।
मध्य प्रदेश राज्य के सागर जिले से आकाश धनक की गिरफ्तारी हुई है। उसके घर से चोरी की संपत्ति भी बरामद हुई है। रामगढ़ पुलिस सोमवार को सागर कोर्ट में आकाश धनक को पेश करेगी और उसे रिमांड पर लेकर रामगढ़ लाएगी। रामगढ़ आने के बाद एक बार फिर उससे गहन पूछताछ होगी, ताकि उसके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी हो सके।