खूंटी। अयोध्या नगरी से अक्षत कलश भगवान राम की फोटो और आमंत्रण पत्र रविवार को तोरपा पहुंचा। विश्व हिंदू परिषद के महेश प्रसाद सिंह उर्फ एमपी सिंह व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अक्षत कलश प्राप्त किया। कलश में आये हुए अक्षत को संगठन के लोग 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह व नवनिर्मित मंदिर में रामलल्ला के विराजमान होने के अवसर पर आमंत्रण देने तोरपा की सभी पंचायतो में घर.घर जाकर आमंत्रण देंगे।
एमपी सिंह ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने कें लिए संघ परिवार और विहिप के साथ सभी हिन्दू संगठनों, मंदिर समितियो,ए सामाजिक संस्थाओ,ए हिंदू विचारों को लेकर कार्य कर रहे धर्म गुरुओ, महिला समितियों, युवा समितियों सहित अन्य संगठनों से आग्रह किया है कि मंगलवार को एनएचपीसी परिसर स्थित शिव मंदिर में बैठक आयोजित कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। रविवार को आरती के बाद विश्व हिंदू परिषद के महेश प्रसाद सिंह ने पुरोहित अनिल मिश्र और बैकुंठ षाड़ंगी को अक्षत कलश सौंपा। एमपी सिंह ने बताया कि अगली बैठक के बाद घर-घर जाकर अक्षत का वितरण किया जाएगा।