पश्चिम चंपारण(बगहा)। देश में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर और बेतिया तथा वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र में भारी मतों से विजयी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे को बगहा नगर के चित्रांगदा सिनेमा चौक बगहा एक में लड्डू से तौला है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। साथ ही सवा क्विनटल लड्डू लोगों के बीच वितरित किया ।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि वाल्मीकिनगर लोकसभा, बेतिया लोकसभा,मोतिहारी लोकसभा, और शिवहर लोकसभा सहित कई लोकसभा क्षेत्रों के जीत मे राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके मेहनत का नतीजा है कि उनके नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता तन मन धन से लगकर अपने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का काम किये। वहीं इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य दुबे ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासशील नीति और कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत को दिया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में व्यवसायी और स्थानीय लोगों की भागीदारी रही। सबने इस जीत मे सांसद सतीश चन्द्र दुबे और स्थानीय विधायक राम सिंह के कड़ी मेहनत की सराहनीय किया।उक्त अवसर पर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद,सतीश चन्द्र दुबे जिंदाबाद का गंगनभेदी नारा लगता रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहें।