नवादा। नवादा जिले के अकबरपुर बाजार को असामाजिक तत्वों ने सोमवार को बंद करने की गलत सूचना फैलाकर आम नागरिकों को गुमराह किया गया था। जबकि सच्चाई है कि आज सोमवार को अकबरपुर बाजार आम दिनों की तरह खुली है तथा लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं। अकबरपुर के थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक साजिश के तहत कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बाजार बंद होने की सूचना फैलाई, जबकि सच्चाई है कि बाजार खुली हुई है। आम लोग अपने रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी में जुटे हुए हैं। ऐसा गलत करने वालों के विरुद्ध वरीय अधिकारियों के पास मामला पहुंचाया गया है । जल्दी ही इस कदर के भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों एवं मीडिया के द्वारा अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 17.04.23 को अकबरपुर बाजार बंद का आह्वान जैसे मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। जो बिल्कुल ही गलत सूचना है ।अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर बाजार की सभी दुकानें आज अन्य दिनों की भांति अपने समय से खुली हुई है एवं चल रही है।
पुलिस ने बताया कि जिनके ऊपर भी अपराधिक मामले में कार्रवाई हुई है ।ऐसे लोग पुलिस को परेशान करना चाहते हैं। लेकिन जनता उनके साथ है। किसी प्रकार की गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सच्चाई है कि अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने इलाके के अपराधियों तथा दलालों को उनकी औकात बता दी है , इस कारण ही लोग गलत प्रचार में जुटे रहते हैं।