कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार निवासी बैजनाथ पंड़ित पिता स्व. बेदन पंडित ने कोडरमा थाना में अपने 39 वर्षीय पुत्र सहदेव पंडित की गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन में बताया कि मेरा पुत्र सहदेव पंडित बुधवार सुबह से लापता है। वह पिछले तीन वर्षों से देवलाल साव ग्राम भोंडो थाना चन्दवारा निवासी ठेकेदार के साथ काम करते आ रहा है। कुछ दिनों से वहां काम बन्द था परन्तु 3 नवंबर की रात को देवलाल मेरे घर आया और मेरे पुत्र से कहा काम चालू हो गया। तिलैया फुटानी चौक बिशुनपुर रोड में काम करना है, मेरा पुत्र उस दिन से वहां काम करने लगा।
दिनांक सात नवंबर को भी वह अपने मोटर साइकिल जेएच12क्यू/7489 से काम पर गया और शाम को काम कर अपनी बहन गिरिजा देवी पति तुलसी पंडित ग्राम ढाबथाम थाना चन्द्रवारा के घर चला गया। रात में वहीं रुकने के बाद बुधवार आठ नवंबर की सुबह अपने बहन के घर से काम के लिए निकला और शाम को घर नहीं लौटा तो उसे फोन किया गया मगर फोन बन्द बता रहा था। फिर ठेकेदार देवलाल साव के मो. न 9939486434 पर फोन करके पूछा गया तो वह कहा कि आज वह काम पर नहीं आया।
वहीं गुरुवार सुबह 934106759 नम्बर उसके भान्जा विवेक पंडित के नम्बर 9608458487 पर एक मैसेज आया कि मैं नेपाल में हूं। उस नम्बर पर फोन करने पर नम्बर बन्द है। वहीं आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।