झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कोडरमा सदर बीडीओ सुमन गुप्ता ने गुरुवार की देर शाम झुमरीतिलैया के वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों के रहन सहन एवं अन्य गतिविधियों के बारे में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो से जानकारी ली। अधिकतर बुजुर्गों ने खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की बात कही।
ऐसे में बीडीओ ने सीएस डॉ. अनिल कुमार के आलावा लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. सागरमणि सेठ से बात की और तत्काल लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. सागरमणि ने शुक्रवार सुबह 8 बजे स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच की बात कही। वहीं बीडीओ ने कहा की अलग अलग जिले के रह रहे बुजुर्गों का संबंधित प्रखंडों के बीडीओ से बात कर आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग ईश्वर के समान है, इनके आशीर्वाद से ही बच्चों का कल्याण होता है। वृद्धाश्रम में रह रहे सभी बुजुर्ग हमारे दादा दादी के स्वरूप है और इन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकताओ में होगी।
मौके पर प्रबंधक स्वेता सिंह, परामर्श दात्री स्वीटी गुप्ता, एएनएम रीना सिन्हा आदि मौजूद थे।