WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई निवासी पवन कुमार सिंह की 15 वर्षीय बेटी आंचल कुमारी 22 दिसंबर से गायब है। जिसको लेकर उनके द्वारा कोडरमा थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री आंचल कुमारी 22 दिसंबर की सुबह 11 बजे बिना बताये घर से निकल गई है। जो लाल फ्रॉक व सफेद पैजामा पहनी हुई है। मेरी ओर से खोजबीन किया गया, इसी बीच कोडरमा घाटी व मेघातरी (दिबौर) काली मंडा तक उसे देखा गया।
वहीं 26 दिसंबर को मेरे बेटे के मोबाइल नंबर पर एक नया नंबर से फोन आया और एक आदमी ने बताया कि एक लाख रुपया दोगे तो तुम लोग को लड़की वापस करूंगा। हम लोगों ने जब उसे पूछे कि कहां से बोल रहे तो रजौली से बोल रहा हुं कहकर फोन कट कर दिया। वही कोडरमा थाना पुलिस इस मामले की जनता से जांच में छूट गई है।