कोडरमा। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने की शिकायत को लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में बीएड प्रशिक्षु पहुंचे। वहीं बीएड प्रशिक्षुओं ने बताया कि हमलोगों को सत्र 21-22 से ही छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल रही है। जिसके कारण हमलोगों के पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत बीएड प्रशिक्षुओं ने बताया कि अगस्त महीने में भी अधिकारियों से हमलोगों ने गुहार लगाया था। जिसके बाद हमलोगों को फंड नहीं होने का हवाला दिया गया। साथ ही बताया कि हमलोग राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में पता लगाया तो जानकारी मिली की कोडरमा से छात्रवृत्ति के लिए डिमांड ही नहीं की गई है।
बहरहाल कल्याण विभाग की लापरवाही को लेकर अलग-अलग काॅलेज के बीएड प्रशिक्षु समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त से छात्रवृत्ति की राशि निर्गत करने की गुहार लगाई। जिसको लेकर इन प्रशिक्षुओं ने लिखित आवेदन भी दिया। प्रशिक्षुओं ने बताया कि कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है, जबकि राज्य के दूसरे जिलों में छात्रवृत्ति की राशि निर्गत की जा चुकी है। छात्रवृत्ति की राशि के लिए हमलोग कार्यालय में भटक रहे हैं और अब तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।