WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के कोटारी पुल के पास सड़क दुर्घटना में सोमवार को एक युवक की मौत हो गई ।
बताया जाता है कि तिरु फॉल जाने के क्रम में पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त मल्ती निवासी सीलबानुश खलखो के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान सुनील खलखो के रूप में की गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को लेकर सीएचसी बुढ़मू ले गयी, जहां डॉक्टर ने सीलबानुश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिंग्स भेज दिया। घायल का इलाज चल रहा है।