रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सोमवार को ईडी की तरफ से दिए गए समन का जवाब लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय से सचिवालय कर्मी सूरज कुमार ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। मामले पर वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत में सूरज कुमार ने बताया कि सील बंद लिफाफे में पत्र लेकर वे ईडी दफ्तर पहुंचे थे। पत्र के अंदर क्या लिखा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए 16से 20 जनवरी का समय दिया है। इन पांच दिनों के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गयी है कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आये तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगी। ईडी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र को समन समझने को कहा है।
ईडी ने मुख्यमंत्री को सबसे पहले 14 अगस्त 2023, 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर, चार अक्टूबर, 12 दिसंबर, 29 दिसंबर और 12 जनवरी को अबतक आठ समन कर चुकी है।