कोडरमा। सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर सोमवार को आयोजित दही चूड़ा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा नेता और बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग और आमजन शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ने अपने हाथों से आगंतुकों को चूड़ा दही के साथ अन्य लजीज व्यंजन परोसने का काम किया, साथ ही लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या में रामलला के पुरागमन को लेकर सम्पूर्ण देश में उत्साह और उल्लास का माहौल है, पूरा देश राममय हो गया है।
देश की जनता का वर्षों पुरानी मांग पूरा होने जा रहा है, यूं तो राम मंदिर एक बहुत बड़ा उदाहरण है, लेकिन बतौर प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में लगातार ऐसे कई अवसर आये हैं, कई ऐसे काम हुए हैं, जो भारत की गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान के साथ विकास की दौड़ में दुनिया के विकसित देशों से प्रतिस्पर्धा की अनुभूति कराते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और देश की जनता नई ऊर्जा और उत्साह के साथ उपलब्धियों के नए सफर पर चल पड़ा है, जनता की निरंतर सेवा और ऐतिहासिक उपलब्धियों के कारण आज सभी यह सुनिश्चित मान रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जितने का कीर्तिमान बनाएगी और कोडरमा की सीट भी उनमें से एक होगी।
स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप ने बांधा समां, भक्ति गीतों में थिरकते रहे लोग
दही चूड़ा सह मिलन समारोह में स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर आगंतुकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ग्रुप के धीरज पांडेय, दीपक कुमार, नवीन पांड्या, रवि दाहिमा, राजा चौरसिया, श्वेता सिंह, पूनम सेठ और काली महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जबकि कार्यक्रम का संचालन सुधीर पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
मौके पर कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, पूर्व सांसद सह हुडको निदेशक रविन्द्र राय, विधायक मनीष जयसवाल, केदार हाजरा, अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, मनोज यादव, जनार्दन पासवान, किशुन दास, लक्ष्मण स्वर्णकार, टुन्नू गोप, भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, राजकुमार यादव, महादेव दुबे, अशोक यादव, अनूप जोशी, वीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर जोशी, रवि मोदी, रमेश सिंह, प्रकाश राम, मयंक यादव, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. नरेश पण्डित, डॉ. अभिजित राय, डॉ. पीयूष यादव, डॉ. प्रवीण कुमार, हर्षवर्धन यादव, किशन संघई, अर्जुन साव, सन्तोष सहाय, सतीश भदानी, जगदीश सलूजा, दिनेश सिंह, मुन्ना भदानी, ईश्वर मोदी आदि मौजूद थे।