नवादा।नवादा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने गुरुवार को यात्री से भरी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बोलेरो पर सवार एक 14 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों कहरिया गांव के पास लाश रखकर एनएच 82 को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों कहरिया गांव के रहने वाले थे जो अपने चचेरे भाई की शादी में मंझवे गांव जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कहरिया मोड़ के पास बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बोलेरो सवार राजेंद्र मांझी के 14 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। समाजसेवी सकलदेव मांझी ने बताया कि कहरिया नदी से बालू चोरी कर भाग रहा ट्रैक्टर काफी रफ्तार में था जो अनियंत्रित होकर बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दिया।
हिसुआ थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। काफी देर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात ट्रैक्टर का पता नहीं चल सका है।