KhabarMantra: गुजरात के अमरेली जिले में सोमवार दोपहर एक दुखद विमान हादसा हुआ, जिसमें एक प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। यह विमान विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट, अमरेली से संबंधित था और प्रशिक्षण उड़ान पर था।
हादसे का समय और स्थान
फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी के अनुसार, “हमें दोपहर करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।” यह हादसा अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में हुआ, जो कि शास्त्री नगर के पास स्थित है।
पेड़ से टकरा कर जमीन पर गिरा विमान
पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि विमान पहले एक पेड़ से टकराया और फिर एक खाली जमीन पर गिरा। इसके बाद विमान में आग लग गई और वह पूरी तरह लपटों में घिर गया। हालांकि, गनीमत रही कि यह आवासीय क्षेत्र में गिरने के बावजूद कोई अन्य व्यक्ति हादसे में हताहत नहीं हुआ।
पायलट की पहचान और मौत
डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने बताया कि विमान को प्रशिक्षु पायलट अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। विमान में वह अकेले ही सवार थे और उन्होंने अमरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।
जांच शुरू, आकस्मिक मौत का मामला दर्ज
घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। अग्निशमन विभाग की चार टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह हादसा एक बार फिर से फ्लाइट ट्रेनिंग सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। प्रशासन अब दुर्घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रहा है।