सोचिए आप शादी कर रहें है, और आप स्टेज पर खड़े हो तभी आपके दोस्त स्टेज पर नीला ड्रम लेकर पहुंचे तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में शादी में दुल्हन को नीला ड्रम गिफ्ट करते हुए दुल्हे के दोस्तों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग हैरान हो रहे हैं.
आप सभी को याद होगा कि मेरठ में कैसे महिला ने अपने प्रेमी के लिए अपने की पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसके बाद शव को टुकड़ों को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ड्रम को लेकर डर का माहौल है. इसी को लेकर दुल्हे के दोस्तों ने मजाक मस्ती में दुल्हन को नीला ड्रम गिफ्ट कर डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा.
वीडियो में आप देख सकते है कि, शादी के दिन दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए है तभी दुल्हे के दोस्त स्टेज पर गिफ्ट के तौर पर नीला ड्रम लेकर स्टेज पर पहुंचते है. जिसको देख कर दुल्हा-दुल्हन सहित शादी में आए मेहमान भी सोच में पड़ जाते है. वहीं, गिफ्ट देने के बाद दुल्हे के दोस्त कहते हैं, “भाभी, ड्रम एकदम बेस्ट क्वालिटी का है. आपके काम आएगा.” यह सुनकर वहां मौजूद दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है.
वीडियो के वायरल होने के बाद, लोगों की प्रतिक्रियाएँ भी आनी शुरू हो गईं. कई यूजर्स ने इसे मजेदार बताया और कहा कि यह शादी का एक अनोखा तरीका था जिससे सभी मेहमानों का ध्यान खींचा गया.
देखें वीडियो