रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के सभी नतीजे आ चुके हैं। घोषित लोकसभा की सीटों में दस सबसे बड़ी जीत चुनाव आयोग ने विजेताओं की लिस्ट जारी की है। छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने पांच लाख 75 हजार 285 वोटों के बड़े अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विकास उपाध्याय को बड़ी शिकस्त दी है। चुनाव आयोग की टाॅप 10 विजेताओं में बृजमोहन नौवें स्थान पर हैं।
प्रथम स्थान पर इंदौर से शंकर लालवानी (मध्यप्रदेश, भाजपा), द्वितीय पर धुबरी से रकी बुल हुसैन (असम, कॉंग्रेस), तृतीय पर विदिशा से शिवराज सिंह चौहान (मध्यप्रदेश, भाजपा), चौथे पर नवसारी से सी आर पाटिल (गुजरात , भाजपा), पांचवें स्थान पर गांधी नगर से अमित शाह (गुजरात, भाजपा), छठे पर डाइमंड हार्बर से अभिषेक बैनर्जी (पश्चिम बंगाल, टीएमसी), सातवें पर त्रिपुरा से विपलव देब (त्रिपुरा, भाजपा), आठवें पर वडोदरा से डॉ. हेमंग जोशी (गुजरात, भाजपा), नौंवे स्थान पर रायपुर लाेकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल (छत्तीसगढ़, भाजपा), दसवें स्थान पर गौतम बुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा (उत्तर प्रदेश, भाजपा) जीत दर्ज की है।