पलामू: मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन ने पहली बार पलामू का का दौरा किया। चंपाई सोरेन ने मेदिनीनगर के शिवजी मैदान से पलामू में 456 करोड़ की पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक मिथिलेश ठाकुर, रामचंद्र सिंह, सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस पाइपलाइन सिंचाई योजना से पलामू के 11 प्रमंडलों व करीब 96 गांवों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 13 जलाशयों को पानी से भरा जाना है। इस योजना के तहत तीन नदी (सोन, कोयल और औरंगा) से पानी पाइपलाइल के जरिये पलामू लाया जायेगा।
इस कार्यक्रम से पहले उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शिवाजी मैदान और चियांकी हवाई अड्डा पर तैयारियों का अवलोकन किया। उसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाई अड्डा पर उतरे और सड़क मार्ग से शिवाजी मैदान पहुंचें।जहां मुख्यमंत्री ने कई तरह की योजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया ।
‘ज्ञात हो की सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने पाइपलाइन सिंचाई योजना की स्वीकृति दी थी। इसके लिए पिछले चार सालों से लगातार काम चल रहा था। उत्तरी कोयल पाइपलाइन से रानीताल, टेमराई, बुटनडूबा और रास्ते में आने वाले सभी जलाशयों को भरा जायेगा। वहीं औरंगा नदी से मलय, पोस्तिया नाला, पनघटवा, कचहड़वा टांड़, कुंदेलवा, वाहेरधवा नाला समेत अन्य छोटे-बड़े नाले और सोन नदी से बतरे, धनकई, ताली, सुखनदिया, करमा काला व अन्य जलाशयों को भरने का काम किया जायेगा। उत्तरी कोयल से 4।498 एमसीएम, औरंगा नदी से 19।429 एमसीएम और सोन नदी से 7।470 एमसीएम पानी उठाया जायेगा। जलाशय से चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, लेस्लीगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, बिश्रामपुर, पड़वा, नावाबाजार के इलाकों को फायदा होगा।