रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और आर्किटेक्ट विनोद सिंह शनिवार को सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां अलग-अलग मामलों में इनसे पूछताछ हो रही है। विनोद सिंह से ईडी के अधिकारी व्हाट्सएप चैट मामले में पूछताछ कर रहे हैं।
इससे पहले विनोद सिंह से शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ की थी, लेकिन लंबी पूछताछ करने के बाद देर शाम को छोड़ दिया था। शनिवार को एक बार फिर विनोद सिंह से ईडी व्हाट्सएप चैट मामले में पूछताछ कर रही है। ईडी के अधिकारियों ने सिंह के ठिकाने से बरामद दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसके आधार पर ईडी पूछताछ कर रही है।
साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से भी ईडी पूछताछ कर रही है। ईडी की छापेमारी के दौरान कैश समेत अवैध गोली बरामद हुई थे, जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने समन जारी कर यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन समन जारी होने के बावजूद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव नहीं आ रहे थे। शनिवार को रामनिवास यादव से ईडी पूछताछ कर रही है।