झरिया।शिमला बहाल के आज़ाद पासवान का पुत्र अनुराग पासवान तबियत खराब होने पर पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहाँ जांच के बाद डेंगू होने की पुष्टि हुई उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर की स्वास्थ्य टीम शिमला बहाल पहुंची। कई लोगो को बुखार पीड़ित होने की सूचना मिली जिनमे कुल 20 लोगो की स्लाइड कलेक्शन किया गया। 17 लोगो की डेंगू जांच हेतु शैम्पेल कलेक्शन कर पीएमसीएच जांच के लिए भेजा गया था ।जिनमे पंकज सिंह, अशोक कुमार सिंह, ज्योति कुमारी, चांदनी कुमारी,अभिषेक कुमार,बिपुल कुमार, रेणु देवी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।उसके बाद स्वास्थ्य टीम के द्वारा पूरे क्षेत्र में लरवानाशी दवा का छिड़काव किया गया ।
जन जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया गया। हैंडबिल की वितरण किया गया सभी पॉजिटिव मरीजो से मिलकर डेंगू रोग से बचने के बारे में बताया गया । यहाँ लोगो का कहना है कि पानी की किल्लत के कारण हमलोग पानी की स्टॉक करके रखते है टीम में डॉ दिलीप कुमार ,वरुण कुमार ,सत्यवान कुमार ,बबलू कुमार के अलावे शैम्पेल कलेक्शन को अवधेश कुमार और छिड़काव दल ।