कोडरमा। समाहरणालय परिसर से उपायुक्त मेघा भारद्वाज मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नई दिल्ली के लिए अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी प्रखंडों से संग्रहित अमृत कलश में मिट्टी और चावल लेकर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की टीम दिल्ली के लिए रवाना किया गया। जहां 30 और 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (कर्तव्य पथ) के पास शहीदों के सम्मान में एक अमृत वाटिका विकसित की जाएगी।
दिल्ली अमृत कलश ले जाने वाले स्वयंसेवकों में प्रकाश कुमार यादव, राजकुमार, राहुल कुमार, पप्पू यादव, आकाश कुमार, चंदन कुमार, राजन कुमार, अजीत यादव, सूरज कुमार, अमन कुमार, पिंटू कुमार, मोती कुमार के नाम शामिल हैं। उपायुक्त ने कलश यात्रा के स्वयंसेवकों से बातचीत की और दिल्ली की सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, पीओ वसंत कुमार, एपीआरओ अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।